सऊदी सुरक्षा बलों ने शिया इलाक़ों पर हमला किया
समाचार एजेंसी अबना के अनुसार, सऊदी शासन ने दमनकारी कार्यवाहियों के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बल व सैन्य वाहनों को क़तीफ़ प्रांत के अवामिया इलाक़े की सड़कों पर तैनात कर दिया है। सऊदी शासन के इस क़दम का लक्ष्य शैख़ निम्र की हत्या की निंदा में प्रदर्शनों को रोकना है।
सऊदी सैनिकों ने इसके अलावा हालिया कुछ दिनों में शियों के घरों पर धावा बोल कर कई लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। सऊदी शासन की इन सब दमनकारी कार्यवाहियों के बावजूद पूर्वी सऊदी अरब के विभिन्न इलाक़ों में शियों ने प्रदर्शन कर, शैख़ निम्र का शव उनके घर वालों के हवाले करने की मांग की।
नई टिप्पणी जोड़ें