आतंकवादियों की गोद में “छोटा लंदन”

एक ब्रिटिश समाचार पत्र ने आतंकवादी संगठन दाइश से जुड़ने वाले बहुत से ब्रिटिश नागरिकों को रिपोर्ट पेश करते हुए लिखा है कि सीरिया का मनबज शहर ब्रिटिश आतंकवादियों की बहुतायत के कारण "छोटा लंदन" के नाम से प्रसिद्ध हो गया है।

टीवी शिया “संडे टेलीग्राफ़” ने लिख़ा सीरिया के हलब प्रांत का मनबज शहर अपने अतीत की भाति अब पर्यटकों को नहीं लुभाता है बल्कि आज वह दुनिया के विभिन्न देशों से आने वाले आतंकवादियों के केन्द्र बन चुका है।

इस रिपोर्ट के अनुसार मनबज में सबसे अधिक विदेशी (आतंकवादी) ब्रिटेन के हैं और इसका आलम यह है कि तुर्की की सीमा से मात्र आधे घंटे की दूसरे पर स्थित यह शहर छोटा लंदन कहलाता है।

इस शहर के एक रहने वाले ने इस समाचार पत्र को बताया कि 2011 में दाइश के 700 से अधिक हथियारबंद आतंकवादी इस शहर में दाख़िल हुए और वह यहां के रहने वालों से बहुत की क्रूरता के साथ पेश आते हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार इस शहर में दुनिया के 30 देशों के आतंकवादी मौजूद हैं जिसमें ब्रिटेन के नागरिकों की तादात सबसे अधिक है।

नई टिप्पणी जोड़ें