इराक़, रुमादी के विनाश में अमरीका का बड़ा हाथ

इराक़ के रुमादी नगर को नष्ट करने में अमरीका की महत्वूपर्ण भूमिका है।

इराक़ के स्वयंसेवियों के प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने आतंकवादी गुट दाइश के ठिकानों पर हमलों के बहाने इस देश के अलअंबार प्रांत के रुमादी नगर के 80 प्रतिशत क्षेत्र को नष्ट कर दिया।

करीम नूरी ने कहा कि उत्तरी सीरिया के कुर्द बाहुल्य नगर कूबानी के साथ जैसा किया गया वैसा ही इराक़ के रुमादी नगर में हुआ।

इसी बीच इराक़ के एक अन्य अधिकारी ने कहा है कि दाइश के ठिकानों पर आक्रमण के नाम पर अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने कूबानी की मूलभूत संरचना को नष्ट किया है।

ज्ञात रहे कि इराक़ का रुमादी नगर सन 2015 से आतंकवादी गुट दाइश के परिवेष्टन में रहा है जिसपर इराक़ की सेना ने दिसंबर 2015 के अंत में पूर्ण रूप से नियंत्रण कर लिया था।

नई टिप्पणी जोड़ें