कनाडा में शेख़ निम्र की शहादत के विरुद्ध लोग सड़कों पर उतरे + चित्र
कनाडा के कई शहरो में आले सऊद द्वारा आयुतल्लाह शेख़ निम्र को मौत की सज़ा दिये जाने के विरुद्ध प्रदर्शन किये गए।
टीवी शिया ओटावा शहर के रहने वालों ने कनाडा की पार्लिमेंट से प्रद्शन आरम्भ किया और सऊदी अरब एवं अमरीका के दूतावास तक गए, प्रदर्शनकारियों ने सऊदी सरकार द्वारा मावनाधिकारों के उल्लंघन के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की माग करते हुए अमरीका द्वारा रियाज़ की सहायता रोके जाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में शेख़ निम्र की तस्वीरें और आले सऊद के इस कुकर्म कि निंदा करने वाले बैनर ले रखे थे, उन्होंने सऊदी अरब को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से निकाले जाने की मांग करते हुए कनाडा सरकार से मांग की कि सऊदी अरब के साथ शस्त्र समझौतों को रद्द किया जाए क्योंकि इन हथियारों का प्रयोग आम नागरिकों का दमन करने के लिये किया जाता है।
कनाडा के दूसरे शहरों में भी पिछले दो दिनों से प्रदर्शन जारी हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें