शिया, सुन्नी और हिन्दू सभी सऊदी अरब के विरुद्ध उतरे सड़कों पर + तस्वीर

सऊदी अरब की वहाबी सरकार ने बहुत की कायरता के साथ अन्यायपूर्ण तरीक़े से एक शिया विद्वान और धर्मगुरु शेख़ बाक़िर अन्निम्र को मौत की सज़ा दे दी, जब से इस "हिजाज़ी शहीद" की शहादत की ख़बर मिली है सऊदी अरब के साथ साथ देश और दुनिया में इस अन्याय और अपराध के विरुद्ध लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं इन प्रदर्शनों की एक विशेषता यह है कि यह किसी विशेष समुदाय से सम्बंधित नहीं है बल्कि हर आज़ाद आत्मा रखने वाला व्यक्ति इसमें समिलित हो रहा है चाहे वह शिया हो या सुन्नी या फिर हिंदू और इस प्रकार अपना रोष प्रकट कर रहा है

 

 

नई टिप्पणी जोड़ें