शेख़ निम्र की शहादत पर भारत में विरोध प्रदर्शन + तस्वीरें


वहाबी विचारधारा वाली सऊदी अरब सरकार द्वारा अन्यायपूर्ण तरीक़े से बेबुनियाद आरोप लगाते हुए महान शिया विद्वान शेख़ बाक़िर अन्निम्र की गला काट कर हत्या कर दिये जाने के विरोध में सऊदी अरब से लेकर दुनिया के विभिन्न देशों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं, इसी के साथ साथ भारत के लखनऊ, दिल्ली बाराबंकी और दूसरे स्थानों पर भी सऊदी अरब के इस अपराध पर विरोध प्रकट करते हुए शिया और सुन्नी मुसलमानों ने आले सऊद मुर्दाबाद, सऊदी अरब मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं

 

नई टिप्पणी जोड़ें