आयतुल्लाह सीस्तानी ने शेख़ निम्र को फासी दिये जाने की निंदा की

महान धर्मगुरु मरजए तक़लीद आयतुल्लाह सीस्तानी ने आयतुल्लाह शेख़ निम्र को आले सऊद द्वारा फांसी दिये जानी की निंदा की है और उसको अपराध बताया है।

टीवी शिया आयतुल्लाह सीस्तानी ने सऊदी अरब के क़तीफ़ के रहने वालों को दिये अपने बयान में लिखाः मुझे बहुत अफ़सोस है मैं ने कुछ मोमिन भाईयों और मरहूम शेख़ निम्र अन्निम्र की शहादत की ख़बर सुनी, इस सभी का ख़ून एक अपराधिक और शत्रुतापूर्ण कार्यवाही में बहाया गया।

हम इस कार्य की निंदा करते हैं और आपको विशेषकर पीड़ित परिवार वालों के लिये शोक प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि वह इन शहीदों को अपनी रहमत के साये में रखे और उनको पैग़म्बर (स) व अहलेबैत (अ) के साथ महशूर करे, और परिवार वालों को सब्र दे।

नई टिप्पणी जोड़ें