सऊदी अरब में शेख़ अन्निम्र के साथ मौत की सज़ा पाने वालो के नाम की लिस्ट जारी
सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरु शेख़ बाक़िर निम्र को फांसी दिए जाने की सूचना दी है।
टीवी शिया अलअरबिया न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी सरकार ने आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर अन्निम्र के साथ 46 लोगों को मौत की सज़ा दिये जाने की घोषणा की है, इस घोषणा में मौत की सज़ा पाने वालो में से अधिकतर को आतंकवादी बताया गया है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि सऊदी अरब सरकार की तरफ़ से जिन लोगों को मौत की सज़ा दिये जाने की लिस्ट जारी की गई है उसमें फ़ारस आले शुवैल अल ज़हरानी का नाम भी शामिल है जो कि सऊदी अरब में अलक़ायदा का प्रसिद्ध सदस्य शा।
जिन लोगों को मौत की सज़ा दी गई है उनके नाम यह हैं
1. अनवर अब्दुर्रहमान ख़लील अल नज्जार (सऊदी नागरिक)
2. अब्दुर्रहमान दख़ील फ़ालेह अलफ़ालेह (सऊदी नागरिक)
3. अब्दुल अज़ीज़ रशीद बिन हमदान अलतवीलई (सऊदी नागरिक)
4. अब्दुल जब्बार बिन हमवद बिन अब्दुल अज़ीज़ अल तुवैजरी (सऊदी नागरिक)
5. अब्दुल मोहसिन हम्द बिन अब्दुल्लाह अलयहया (सऊदी नागरिक)
6. अब्दुल्लाह अब्दुल अज़ीज़ अहमद अलमक़रन (सऊदी नागरिक)
7. अब्दुल्लाह बिन मअला बिन आली (सऊदी नागरिक)
8. अब्दुल्लाह बिन सअद बिन मज़हर शरीफ़ (सऊदी नागरिक)
9. अब्दुल्लाह मुस्लिम हमीद अलरहीफ़ (सऊदी नागरिक)
10. अब्दुल्लाह सायेर मऊज़ मसअद अलमहमदी (सऊदी नागरिक)
11. अब्दुल्लाह सालेह अब्दुल अज़ीज़ अलअंसारी (सऊदी नागरिक)
12. अमीन मोहम्मद अब्दुल्लाह आले एक़ाल (सऊदी नागरिक)
13. अली सईद अब्दुल्लाह आले रब्ह (सऊदी नागरिक)
14. आदिल बिन सअद बिन जज़ा अलज़बीती (सऊदी नागरिक)
15. आदिल मोहम्मद सालिम अब्दुल्लाह यमानी (सऊदी नागरिक)
16. एसाम ख़लफ़ मोहम्मद अलमज़रअ (सऊदी नागरिक)
17. ख़ालिद मोहम्मद इब्राहीम अलजारुल्लाह (सऊदी नागरिक)
18. ग़ज़ी महीसन राशिद (सऊदी नागरिक)
19. नजीब बिन अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह अलबहीजी (सऊदी नागरिक)
20. नाएफ़ सअद अब्दुल्लाह अलबरीदी (सऊदी नागरिक)
21. नासिर अली आएज़ आले जबरान (सऊदी नागरिक)
22. निम्र बाक़िर अमीन अन्निम्र (सऊदी नागरिक)
23. निम्र सहाज ज़ैद अलकरीज़ी (सऊदी नागरिक)
24. फ़करी अली बिन यहया फ़क़ीह (सऊदी नागरिक)
25. फ़ह्द अब्दुर्रहमान अहमद अलबरीदी (सऊदी नागरिक)
26. फ़ह्द अली आएज़ आले जबरान (सऊदी नागरिक)
27. फ़ह्द बिन अहमद बिन हनश आले ज़ामुल (सऊदी नागरिक)
28. फ़ारस अहमद जमआन आले शुवैल (सऊदी नागरिक)
29. बंदर मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान अलग़ैस (सऊदी नागरिक)
30. बद्र बिन मोहम्मत बिन अब्दुल्लाह अलबद्र (सऊदी नागरिक)
31. मईज़ मफ़रह अली आले शकर (सऊदी नागरिक)
32. मशअल बिन हमवद बिन जुवैर अलफ़राज (सऊदी नागरिक)
33. माजिद इब्राहीम अली अलमग़ोनीम (सऊदी नागरिक)
34. माजिद मईज़ राशिद (सऊदी नागरिक)
35. मुस्तफ़ा मोहम्मद अलताहिर अबकर (चाड नागरिक)
36. मोहम्मद अब्दुल अज़ीज़ मोहम्मद अलमहारिब (सऊदी नागरिक)
37. मोहम्मद अली अब्दुल करीम सुवैयमिल (सऊदी नागरिक)
38. मोहम्मद फ़तही अब्दुल आती अस्सैय्यद (सऊदी नागरिक)
39. मोहम्मद बिन फ़सील बिन मोहम्मद अलशुयूख़ (सऊदी नागरिक)
40. रज़ा अब्दुर्रहमान ख़लील अन नज्जार (सऊदी नागरिक)
41. सअद सलामा हमीर (सऊदी नागरिक)
42. सलाह बिन अब्दुर्रहमान बिन मोहम्मद आले हुसैन (सऊदी नागरिक)
43. सलाह बिन सईद बिन अब्दुर्रहीम अल नज्जार (सऊदी नागरिक)
44. सालेह बिन अब्दुर्रहमान बिन इब्राहीम अलशमसान (सऊदी नागरिक)
45. सालेह बिन अली बिन सालेह अलजुमा (सऊदी नागरिक)
46. हम्द बिन अब्दुल्लाह बिन इब्राहीम अलहमीदी (सऊदी नागरिक)
47. हसन हादी बिन शुजा अलमसारीर (सऊदी नागरिक)
नई टिप्पणी जोड़ें