शेख़ निम्र के साथ इन तीन शियों को आज दी गई फांसी + तस्वीरें
आले सऊद के सरकारी आतंकवादियों ने शिया आलिमे दीन आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर अलनिम्र के साथ तीन और मुजाहिदों को शहीद कर दिया।
शेख़ निम्र के साथ जिन तीन शिया मुजाहिदों को आज मौत की सज़ा दी गई है उनके नाम इस प्रकार हैं, मोहम्मद अली मब्दुल करीम अलसुइमल, अली सईद अर्रिब्ह, मोहम्मद फ़ैसल अलशुयूख़।
नई टिप्पणी जोड़ें