पूरे इराक़ की आज़ादी ही अलबद्र का मक़सद है

इराक़ के स्वयं सेवी अलबद्र संगठन के महासचिव ने कहा है कि पूरे इराक़ से आतंकियों से सफ़ाये तक स्वयं सेवी अपनी वर्दी नहीं उतारेंगे।

हादी अलआमेरी ने कहा कि इराक़ के स्वयंसेवी बल आतंकियों के चंगुल से पूरे देश को स्वतंत्र कराने के बाद ही अपनी वर्दी उतारेंगे।
उनका कहना था कि दाइश बहुत कमज़ोर हो गया है और दाइश के बहुत से लड़ाकों के मारे जाने के कारण उसके हाथ से बहुत अधिक क्षेत्र निकल गये हैं और अब उसमें सेना, स्वयंसेवी बलों और क़बाईली बलों से मुक़ाबला करने की क्षमता नहीं है।

दूसरी ओर तकफ़ीरी आतंकी गुट दाइश ने रुमादी के निकट कुछ महिलाओं और बच्चों सहित चालीस इराकियों की हत्या कर दी।

सूमरिया न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अंबार प्रांत में एक इराक़ी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकी गुट दाइश ने इन लोगों की रुमादी के निकट स्थित शरक़ह क्षेत्र में बुधवार की रात हत्या कर दी। सुरक्षा अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि दाइश के आतंकियों ने इराकी सेना की वर्दी पहन रखी थी।

इराक़ी सेना ने सोमवार को रुमादी शहर को दाइश से मुक्त करा लिया था। दाइश के आतंकवादियों ने मई के महीने में रुमादी पर क़ब्ज़ा कर लिया था।

दूसरी ओर देश के विभिन्न क्षेत्रों में जहां दाइश का नियंत्रण है, दाइश के आतंकियों और स्थानीय निवासियों के मध्य भीषण झड़पें आरंभ हो गयी हैं। सबाह समाचार पत्र ने रिपोर्ट दी है कि हुवैजा, फ़ल्लूजा, मूसिल, अलबू एसाफ़ और रतबा जैसे क्षेत्रों पर जहां दाइश का नियंत्रण था, दाइश के आतंकियों और स्थानीय लोगों में भीषण झड़पों की सूचना है।

रिपोर्टों से पता चला है कि दाइश के आतंकियों ने फ़ल्लूजा शहर के निवासियों के क्षेत्र से निकलने पर रोक लगा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकी, फ़ल्लूजा के स्थानीय लोगों को मानवीय ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें