यमन पर आक्रमण के बाद “बजट घाटा” सऊदी नागरिकों के लिये एक और धचका

सऊदी अरब के 2016 का बजट घाटे के साथ प्रस्तुत किया गया है और इसी के साथ ही अर्थव्यवस्था और योजना मंत्री ने बताया है कि रियाज़ ने यमन पर आक्रमण में 20 अरब सऊदी रियाल ख़र्च किये हैं।

टीवी शिया अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के अर्थव्यवस्था और योजना मंत्री आदिल फ़क़ीह ने बताया है कि सऊदी अरब ने  यमन के विरुद्ध अपने सैनिक अभियानों में 20 अरब सऊदी रियाल ख़र्च किये हैं सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यह यमन पर पिछले दस महीनों से जारी आक्रमण के ख़र्चे का कुछ भाग है।

अर्थव्यवस्था मंत्री का यह बयान सऊदी अरब के बादशाह मलिक सलमान द्वारा बजट घाटे बजट घाटे के बयान के कुछ घंटों के बाद ही आया है, मलिक सलमान ने अपने बयान में 2016 के बजट को 97.9 अरब डॉलर के घाटे के साथ पेश किया था।

अर्थशास्त्रियों का मानना है कि बजट घाटे का प्रभाव लोगों के जीवन के हर भाग पर पड़ेगा और अब सऊदी अरब में ऐश भरे जीवन, सस्ते बिजली, पानी का युग समाप्त हो जाएगा।

सऊदी अरब के इतिहास में यह पहली बार है कि जब बजट के साल के अंतिम दिनों तक स्थगित किया गया है।

स्पष्ट रहे कि 2015 के अंत तक सऊदी अरब का क़र्ज़ा 159 अरब और 300 करोड़ सऊदी रियाल से अधिक हो गया है।

नई टिप्पणी जोड़ें