हिज़्बुल्लाह और हमास आतंकवादी संगठन नहीं हैं: रूस
रूस ने हिज़बुल्लाह और हमास का नाम आतंकवादी गुटों की सूचि में शामिल करने का विरोध किया है।
रशिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के उप विदेश मंत्री गेनाडी गैतीलोफ़ ने कहा है कि रूस, आतंकवादी गुटों की सूचि के बारे में सैद्धांतिक रूप से अमेरिका से सहमत नहीं है लेकिन हिज़्बुल्लाह और हमास का नाम आतंकी गुटों में शामिल होने के बारे में बात करने के लिए भी तैयार नहीं है।
रूस के उप विदेश मंत्री ने इन्टरफ़ैक्स समाचार एजेंसी को साक्षात्कार देते हुए कहा कि रूस, दाइश, अलक़ायदा और नुस्रा फ़्रंट के नाम आतंकवादी गुटों की सूचि में शामिल करने पर अमेरिका के दृष्टिकोणों से सहमत नहीं है।
इस रूसी राजनयिक ने आशा व्यक्त की कि इराक़ और सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों की सूचि तैयार करने का काम आगामी 25 जनवरी अर्थात सीरिया के बीच बातचीत के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन डी मिस्तूरा द्वारा घोषित समय तक पूरा हो जाएगा।
रूस के राजनयिक सूत्रों के अनुसार 163 संगठनों के बीच से आतंकवादी गुटों का निर्धारण किया जाएगा।
नई टिप्पणी जोड़ें