इराक़ के रेमादी शहर से आतंकवादियों का हुआ सफ़ाया

इराक़ की संयुक्त अभियान कमान ने अलअंबार प्रांत के रेमादी शहर की आतंकवादियों के चंगुल से पूर्व स्वतंत्रता की ख़बर दी है।

टीवी शिया संयुक्त अभियान कमान ने आज ख़बर दी है कि इराक़ी बलों ने रेमादी शहर के केन्द्र में स्थित सरकारी इमारतों की कालोनी की स्वतंत्रता और आतंकवादियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंगों और बमों को बेअसर करने के साथ ही इराक़ी ध्वज को लहरा दिया है।

आतंकवाद विरोधी विभाग के प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल ग़नी अलअसदी ने कहा है कि रेमादी शहर की स्वतंत्रता से आतंकवादियों के विरुद्ध चलाया जाने वाला अभियान समाप्त नहीं होता है, उन्होने कहा कि हमें दाइश के चंगुल से दूसरे क्षेत्रों को भी स्वतंत्र कराना है और यह अभियान इराक़ से आतंकवादियों से सफ़ाये तक जारी रहेगा।

नई टिप्पणी जोड़ें