नाइजीरियाई आसमान में गूँजी आवाज़ “शेख़ ज़कज़की को रिहा करो” अदिर्तीय प्रदर्शन
इस्लामिक मूवमेंट के हज़ारों समर्थकों ने ईदे मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रदर्शन करके शिया लीडर शेख़ ज़कज़की की रिहाई की मांग की है।
टीवी शिया यह प्रदर्शन उत्तरी नाइजीरिया के “कानू” शहर में हुआ है, इस प्रदर्शन में समिलित होने वालों ने शेख़ ज़कज़की और इस्लामिक मूवमेंट के दूसरे कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग करते हुए नारे लगाए, और ज़ारिया शहर में मुसलमानों पर नाइजीरियाई सेना के पाष्विक हमले की निंदा की जिसमें सैकड़ों लोगों को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया गया था।
प्रदर्शनकारियों ने अपनी गतिविधोयों को जारी रखने की बात करते हुए बंदियों की रिहाई के लिये हर क़ानूनी प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही है।
स्पष्ट रहे कि नाइजीरियाई सेना ने इमाम हुसैन के चेहलुम के दो दिन के बाद 12 दिसम्बर को शेख़ ज़कज़की के घर पर आक्रमण किया था जिसमें सैकड़ों निहत्थे लोगों की हत्या कर दी गई और शेख़ ज़कज़की को गंभीर अवस्था में सेना द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया।
नाइजीरियाई इंटरनेशनल इस्लामिक मूवमेंट एसोसिएशन के स्टूडेंट ने एक बयान जारी करके कहा है कि इस आक्रमण में सेना ने टैंक, बम और दूसरे हथियारों का निहत्थे आम नागरिकों पर इस्तेमाल किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें