सीरिया में जैशुल इस्लाम का सरग़ना ज़हरान अलूश मारा गया
सीरियाई सेना ने आतंकवादी संगठन जैशुल इस्लाम के ठिकाने पर हमले का वीडियों जारी किया है जिसमें इस संगठन के कई सरग़ना जिसमें उसका कमांडर ज़रहान अलूश भी शामिल है मारे गए हैं।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार सीरियाई सेना ने एक बयान में कहा है कि यह अभियान सटीक जानकारी के बाद अंजाम दिया गया है जिसमें सीरिया की वायु सेना ने दमिश्क़ की पहाड़ियों में ग़ोता शर्क़िया में आतंकवादी संगठन जैशुल इस्लाम के ठिकाने पर हमला किया है।
इस बयान में कहा गया है कि इस अभियान में जैशुल इस्लाम के कमांडर “ज़हरान अलूश” के साथ “फ़ीलक़ अलरहमान” और “अहरार अलशाम” के सरग़ना भी मारे गए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें