सऊदी अरब में लगी आग 25 जलकर मरे

सऊदी अरब के जीज़ान नगर के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 25 लोग जलकर मर गए।  मृतको में एक बच्चा भी सम्मिलित है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में लगने वाली इस आग में कम से कम 107 लोग घायल हुए।  आरंभिक रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 31 तथा घायलों की संख्या 123 बताई गई थी। 

स्थानीय मीडिया के अनुसार अस्पताल में आग उस स्थान पर लगी जहां पर आईसीयू और शिशुगृह था।  प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि आग अस्पताल की पहली मंज़िल से फैलना शुरू हुई। घटना के दृष्टिगत मृतकों की संख्या में वृद्धि की संभावना पाई जाती है।

नई टिप्पणी जोड़ें