यमन में आम नागरिक बन रहे हैं सऊदी बमों का निशाना
संयुक्त राष्ट्र संघ ने आम नागरिकों की हत्या के कारण सऊदी अरब की कड़ी आलोचना की है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार उच्चायुक्त ज़ैद रअद ज़ैद अलहुसैन ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद की पब्लिक मीटिंग में बोलते हुए कहा कि सऊदी गठबंधन की ओर से यमन में आम नागरिकों पर बहुत ग़ैर उचित मात्रा में हमले किए जा रहे हैं। उच्चायुक्त ने कहा कि उन्होंने यमन में आवासीय क्षेत्रों पर भारी हवाई हमले बड़ी चिंता के साथ देखे हैं।
सऊदी प्रतिनिधि इस बैठक से अनुपस्थित थे। दूसरी ओर ह्यूमन राइट्स वाच ने एक बयान जारी करके संयुक्त राष्ट्र संघ पर टिप्पणी की है कि वह यमन में आम नागरिकों की हत्या पर ख़ामोश है।
सऊदी अरब यमन में सेना और अंसारुल्लाह आंदोलन को कुचलने के लिए मार्च महीने से भयानक हमले कर रहा है जिनमें अब तक 7500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 14 हज़ार से अधिक घायल हुए हैं।
उधर डाक्टर विदाउट बार्डर्ज़ के ओर से सहायता समन्वयक के रूप में काम करने वाले सेलीन लैंगलोइस ने एक बयान में कहा है कि सऊदी विमान उड़ते हैं, बम बरसाते हैं और चले जाते हैं तथा फिर लौट कर आते हैं और वही कार्यवाही दोहराते हैं। बयान में कहा गया है कि सऊदी विमान घंटों आसमान में उड़ते रहते हैं जिससे लोगों पर भय छा जाता है और सबको यही आशंका रहती है कि यह विमान कभी भी बमबारी करके रवाना हो जाएंगे, यही यमन के लोगों की आम ज़िंदगी बन गई है।
नई टिप्पणी जोड़ें