ज़ायोनी अदालत ने फ़िलिस्तीनी शहीदों का घर गिराने का आदेश दिया
ज़ायोनी शासन की उच्च अदालत ने बैतुल मुक़द्दस में ज़ायोनी शासन के खिलाफ़ हमले में शहीद होने वाले कुछ फ़िलिस्तीनियों के घरों को गिराने का आदेश जारी किया है।
इस्राईली वेबसाइट ‘वाला’ के अनुसार, इस्राईल की उच्च अदालत ने मंगलवार को फ़िलिस्तीनी शहीदों बहाअ अलयान, अलाअ अबू जमल और ज़ायोनियों की जेल में बंद बिलाल अबू ग़ानिम के घरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। बहाअ अलयान और अलाअ अबू जमल बैतुल मुक़द्दस में ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ कार्यवाही में शहीद हुए।
इस रिपोर्ट के अनुसार, इन फ़िलिस्तीनियों के घरों को इस साल दिसंबर के आख़िर तक गिराने का आदेश है।
ज़ायोनी शासन का फ़िलिस्तीनी शहीदों के घरों को ध्वस्त करने के पीछे लक्ष्य, इन शहीदों के परिवारों को इस्राईल के ख़िलाफ़ कार्यवाही से रोकना है।
दूसरी ओर ज़ायोनी सैनिकों ने बुधवार की सुबह ग़ज़्ज़ा के केन्द्र में स्थित अलबुरैज शरणार्थी कैंप के पूरब में टैंकों व बुल्डोज़रों से चढ़ाई कर दी। इस अतिक्रमणकारी हमले के दौरान ज़ायोनी सैनिकों ने फ़िलिस्तीनी किसानों के खेतों को बर्बाद कर दिया।
ग़ज़्ज़ा के सीमावर्ती इलाक़ों पर आए दिन ज़ायोनी सैनिक चढ़ाई करके फ़िलिस्तीनियों के खेतों को नुक़सान पहुंचाते हैं और इन इलाक़ों के फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचार करते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें