इराक़ः सेना ने अफ़सरान सिटी आज़ाद कराया
इराक़ी सुरक्षा बलों ने रेमादी प्रांत के अफ़सरान सिटी को आतंकवादियों के चंगुल से स्वतंत्र कराने के बाद इस देश का झंडा लहरा दिया है।
टीवी शिया, इराक़ के एक सुरक्षा सूत्र ने सूमरिया न्यूज़ के कहा है कि अफ़सरान सिटी की स्वतंत्रता में आतंकवाद विरोधी दस्ते और इराक़ी सेना की आठवी टुकड़ी ने भाग लिया था।
उन्होने कहाः इराक़ी सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भारी क्षति पहुँचाई है और बहुत से आतंकवादियों को मार गिराया है और सेना के तोपख़ाने ने भी उनके ठिकानों को निशाना बनाया है।
नई टिप्पणी जोड़ें