दाइश आर्थिक एवं सैन्य हार की कगार पर
आतंकवादी संगठन आईएस के हाथों से सीरिया और इराक़ की 14 प्रतिशत धरती छिन गई है।
टीवी शिया प्राप्त समाचार के अनुसार सीरिया में दाइश के कंट्रोल से तिल अबयज़ कारीडोर छिनने के बाद से इस संगठन की आर्थिक स्थिति संकट में आ गई है, और दूसरी तरफ़ सैन्य स्तर पर लगतार हार ने इस्लामी सत्ता के गठन के सपने को चकनाचूर कर दिया।
अध्ययन केन्द्र “IHS Jane's” के अनुसारः सीरिया और तुर्की की सीमा पर स्थित तिल अबयज़ सिटी और इराक़ में तिकरित शहर और बैजी के तेल रिफ़ाइनरी की हार ने दाइश को हिला कर रख दिया है। इसी प्रकार दाइश के हाथों से सीरिया के रिक़्क़ा और इराक़ के मूसिल के बीच के हाइवे का कुछ भाग भी छिन गया है जिसने इस संगठन के लिये पेरशानियों को बढ़ा दिया है और उस तक पहुँचने वाली सहायताओं को सीमित कर दिया है और यह दाइश की बड़ी हार है।
आईएचएस जोन्स के अनुसार दाइश के तेल उत्पादक क्षेत्रों पर बढ़ते हवाई हमलों और सीरिया एवं तुर्की की सीमा पर स्थित तिल अबयज़ कारोडोर की आज़ादी ने इस आतंकवादी संगठन की आर्थिक स्थिति को बहुत नुक़सान पहुँचाया है, इसी प्रकार इस संगठन ने 14 दिसम्बर तक अपने क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में 12 हज़ार 800 किलोमीटर के भाग को खोना पड़ा है।
नई टिप्पणी जोड़ें