मैं बोरिया बिस्तर समेट ही रहा थाः बश्शार असद
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने अमरीका और उसके सहयोगी देशों द्वारा उनको राष्ट्रपति पद से हटाने की साज़िशों पर व्यंग्यात्मक प्रहार किया है।
टीवी शिया जब नीदरलैंड के चैनल एमबीओ (MBO) के रिपोर्टर ने राष्ट्रपति बश्शार असद से कहाः अमरीकी अधिकारी जब तक आपके “जाने” की बातें कहते रहते हैं लेकिन कल अमरीका के विदेशमंत्री ने कहा कि ज़रूरी नहीं है कि बश्शार असद तुरन्त ही अपने पद से हट जाएं... और अमरीका सीरिया में सरकार के तख़्ता पलट के लिये कोशिश नहीं कर रहा है... यहां तक कि फ्रेंच अधिकारियों ने भी कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति सीरिया संकट के समाधान के एक रास्ता हो सकते हैं, यह सब दिखाता है कि आपकी क़िस्मत बदल रही है!
बश्शार असद ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में उत्तर दियाः मैं उनका आभारी हूँ!... सच तो यह है कि मैं अपना बोरिया बिस्तर समेट रहा था, लेकिन अब में रुक सकता हूँ!!
उन्होने कहाः हमारी नज़र में उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है... वह यह बातें पिछले चार सालों से कह रहे हैं, लेकिन क्या कुछ बदला है? .....जब तक सीरिया की जनता चाहेगी में रहूँगा, और अगर यह पश्चिमी कहें कि राष्ट्रपति को अभी या 6 महीने बाद या 6 साल के बाद चले जाना चाहिये, तो यह एक ऐसा विषय है जिसका उनसे कोई सम्बंध नहीं है।
नई टिप्पणी जोड़ें