सीरिया में दाइश का प्रशिक्षण केन्द्र ध्वस्त
रूस के रक्षा मंत्रालय ने सीरिया के अदलब में आतंकवादी संगठन दाइश के प्रशिक्षण केन्द्र पर हमले की वीडियों जारी की है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार यह प्रशिक्षण केन्द्र अदलब के पास अलहबीत शहर में था। रूसिया अलयौम साइट ने बताया है कि इस अभियान में सुखोई सू 34 लड़ाकू विमान ने भाग लिया है।
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस कांफ़्रेंस में कहाः रूसी विमानों ने पिछले पाँच दिनों में 302 उड़ाने भरी हैं और हलब, अदलब, दैरअलज़ूर, हमहा और हमस के आसपास आतंकवादियों के 1093 ठिकानों और केन्द्रों को अपना निशाना बनाया है।
नई टिप्पणी जोड़ें