ISIS के हाथ लगे रसायनिक हथियार

लीबिया के पूर्व तानाशाह मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी के दामाद ने बताया है कि दाइश ने इस देश के रासायनिक शस्त्र प्राप्त कर लिए हैं।

तानाशाह मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी के दामाद अहमद क़ज़्ज़ाफ़ी अलक़हसी ने शुक्रवार को क़ाहिरा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी की सरकार गिरने के बाद दाइश ने लीबिया में मौजूद रासायनिक शस्त्र प्राप्त कर लिए थे और दक्षिणी लीबिया में उनका भंडारण कर रखा है।

मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी के दामाद अहमद क़ज़्ज़ाफ़ी अलक़हसी ने सीरिया के शहर ग़ोता में वर्ष 2013 में हुए आतंकियों के रासायनिक हमलों की ओर संकेत करते हुए कहा कि सरीन गैस तुर्की से दूसरे देश पहुंचाई गयी तथा उसके बाद उसे सीरिया ले जाया गया और उसके बाद आतंकियों ने इसे प्रयोग किया।

उनका कहना था कि अरब देश इस विषय से भलिभांति अवगत हैं। अलक़हसी ने कहा कि एेसा लगता है कि पश्चिमी देशों को ख़तरे का देर से आभास हुआ और उन्होंने लीबिया में मौजूद अप्रचलित हथियारों को एकत्रित करने का काम आरंभ किया।

नई टिप्पणी जोड़ें