फेसबुक के संस्थापक ने मुसलमानों के लिये उठाई आवाज़

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने मुसलमानों के समर्थन में आवाज उठाई है। जकरबर्ग ने लिखा, "मैं दुनिया भर के मुसलमानों के समर्थन में अपनी आवाज मिलाता हूँ। मैं मुसलमानों के डर को समझ सकता हूँ कि जिन्हें दूसरों के किए की सजा भुगतनी पड़ रही है।"

उन्होंने अपने पेज पर लिखा- अगर आप मुसलमान हैं तो मैं फेसबुक के प्रमुख होने के नाते आपको आश्वस्त करता हूं कि आपका यहां हमेशा स्वागत है और हम आपके हक के लिए लडेंगे।

जकरबर्ग की प्रतिक्रिया रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की होड में शामिल डॉनल्ड ट्रंप के बयान के बाद आई है। ट्रंप ने कहा था कि अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा देनी चाहिए। वहां इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और न्यूयॉर्क में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन हुआ।

नई टिप्पणी जोड़ें