सऊदी अरब क्षेत्र में संकट का कारण है।
इराक़ के स्वयं सेवी सैन्य संगठन अलबद्र के महासचिव ने सऊदी अरब को मध्यपूर्व के क्षेत्र में संकट के लिए उत्तरदायी बताया है।
अलइराक़िया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार हादी अलआमेरी ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याएं सऊदी अरब के हस्तक्षेपपूर्ण व्यवहार के कारण अस्तित्व में आई हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया में आम नागरिकों के जनसंहार के लिए सऊदी अरब और क़तर की सरकारें ज़िम्मेदार हैं क्योंकि ये दोनों देश ही तकफ़ीरी आतंकियों का वैचारिक स्रोत हैं। आमेरी ने कहा कि जो लोग यमन, इराक़, लेबनान और मिस्र को बांटने की कोशिश कर रहे हैं वे ज़ायोनी शासन के षड्यंत्र पर काम रहे हैं अतः उनके मुक़ाबले में डट जाना चाहिए।
अलबद्र संगठन के महासचिव ने तुर्की को भी इराक़ में अपने सैनिक भेजने पर चेतावनी दी है। ज्ञात रहे कि तुर्की द्वारा इराक़ के मूसिल शहर के निकट अपने सैकड़ों सैनिक तैनात किए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध अत्यंत तनावग्रस्त हो गए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें