यमन ने दाग़ा सऊदी अरब पर बैलिस्टिक मीज़ाइल
यमन की सेना ने पहली बार सऊदी अरब के सैन्य ठिकानों पर पहली बार बैलिस्टिक मिसाइल काहिर दागी है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार यमनी बल ने बताया है कि पिछली रात के अंत में एक बैलिस्टिक मिसाइल क़ाहिर 1 को सऊदी अरब के सैन्य ठिकाने ख़ालिद बिन अब्दुल अज़ीज़ पर दाग़ा गया, मीज़ाइल ने अपने टारगेट को निशाना बनाया है।
यमन की सेना की तरफ़ से इस मीज़ाइल को उस समय दाग़ा गया है कि जब सऊदी अरब द्वारा लगातार यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर बमबारी की जा रही है और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।
क़ाहिर 1 ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाली मीज़ाइल है जिसको रूस द्वारा निर्मित किया गया है और यमन में उसकी तकनीक उन्नत की गई है।
मार्च 2015 में सऊदी अरब द्वारा यमन पर हमला किये जाने के बाद से यह पहली बार है कि यमनी बलों ने इस प्रकार के मीज़ाइल का प्रयोग किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें