अमरीका में मस्जिद पर बम से हमला
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक मस्जिद पर फ़ायर बम से हमला किया गया।
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया है कि कोशीला टाउन में स्थित इस्लामिक सोसाइटी ऑफ पाम स्प्रिंग्स मस्जिद में शुक्रवार को आग लगी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, मस्जिद पर फ़ायर बम से हमला किया गया जिस पर नमाज़ पढ़ने वाले लोगों ने भी चिंता जताई है।
घटना के बाद कई नमाज़ी मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए हुए और उन्होंने चिंता व्यक्त की।
क़ासिम अलमिश्र नामक एक व्यक्ति का कहना था कि अगर कहीं कुछ ग़लत होता है तो इसका जिम्मेदार इस्लाम को ठहराया जाता है। उन्होंने सैन बरनार्डीनो घटना का हवाला देते हुए कहा कि इस्लाम इसकी अनुमति नहीं देता।
उनका कहना था कि हम अमरीका से प्यार करते हैं, डोनाल्ड ट्रम्प ने इस्लाम पर हमला किया और हो सकता है कि कुछ लोगों ने उनकी बात सुनकर ये हरकत की हो।
सीबीएस न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद मुसलमानों ने शुक्रवार की नमाज सड़क किनारे अदा की।
पिछले साल भी इसी मस्जिद पर गोलीबारी की गई थी लेकिन इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ था।
अग्निशमन दल के प्रवक्ता ने एएफ़पी को बताया कि घटना के तुरंत बाद अग्निशमन दल मौक़े पर पहुंच गया जहां मस्जिद से आग की लौ निकलती दिखाई दे रही थी।
अग्निशमन दल ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया जबकि घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई।
नई टिप्पणी जोड़ें