करबला में अब तक दो करोड़ पचास लाख से अधिक ज़ाएर पहुँचे!
इमाम हुसैन (अ.स) के चेहलुम की पूर्व संध्या पर इराक़ के पवित्र नगर करबला में करोड़ों श्रद्धालुओं ने इमाम हुसैन (अ.स) की अज़ादारी के कार्यक्रमों में भाग लिया।
प्राप्त समाचारों के अनुसार इस वर्ष चेहलुम के अवसर पर 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के करबला पहुंचने की सूचना है।
इराक़ के परिवाहन मंत्री बाक़िर अज़्ज़ूबैदी का कहना है कि चेहलुम के अवसर पर पवित्र नगर करबला में लगभग तीन करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और गुरुवार को चेहलुम के अवसर पर लाखों की संख्या में जो श्रद्धालु पैदल चल कर करबला आ रहे हैं उनके पहुंचने की सूचना है।
इराक़ी मंत्री का कहना है कि इस साल करबला पहुंचने वाले इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं की संख्या पिछले तमाम वर्षों के मुक़ाबले बहुत अधिक है, जो अपने आप में एक नया रेकार्ड होगा।
ज्ञात रहे कि पिछले साल चेहलुम के अवसर पर करबला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 करोड़ बताई गई थी, जिसके मुक़ाबले में इस साल दोगुना होने की संभावना है
नई टिप्पणी जोड़ें