हम ISIS को बिना अमरीकी सेना की सहायता के हराने की शक्ति रखते हैं
इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने एक बार फिर कहा है कि उनके देश को दाइश से लड़ने के लिए अमरीकी सेना की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इराक़ के पास दाइश तथा इस जैसे अन्य संगठनों को पराजित करने का संकल्प और बल मौजूद है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री एबादी के कार्यालय से जारी होने वाले बयान में अमरीकी कांग्रेस की सशस्त्र सेनाओं की कमेटी के प्रमुख जान मैककेन के उस बयान का जवाब दिया गया है जिसमें मैककेन ने इराक़ में 10 हज़ार अमरीकी सैनिक तैनात करने का प्रस्ताव रखा है। इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इनकी ज़रूरत नहीं है, हमारे फ़ोर्सेज़ आतंकवाद को हराने के लिए काफ़ी हैं।
मैककेन ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि एक लाख सैनिकों का एक बल तैयार किया जाना चाहिए जिसमें अमरीकी सैनिक भी शामिल हों और यह सेना सीरिया में आतंकवाद का मुक़ाबला करे और इराक़ में अमरीका के 10 हज़ार सैनिक तैनात किए जाएं।
इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें हथियारों और अंतर्राष्ट्रीय समर्थन की ज़रूरत है लेकिन बाहरी सेनाओं की हमें कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इराक़ में जारी लड़ाई साम्प्रदायिक नहीं बल्कि अंधकार, विध्वंत और जनसंहार के विरुद्ध एक न्यायपूर्ण जंग है।
नई टिप्पणी जोड़ें