आयतुल्ला निम्र को अगले सप्ताह फांसी संभव

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के निकट समझी जाने वाली एक न्यूज़ वेबसाइट ने ट्वीटर पर एक संदेश जारी करके अगले सप्ताह वरिष्ठ शिया धर्मगुरू एवं सुधारवादी नेता आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर निम्र को फांसी दिए जाने की ख़बर दी है।

इस संदेश में शेख़ निम्र का नाम लिए बिना उन्हें सऊदी अरब में शस्त्र रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाले के रूप में परिचित करवाया गया है।

उल्लेखनीय है कि ट्वीटर पर मूजिज़ अल-अख़बार के 10 लाख फ़ालोवर हैं। इस वेबसाइट के प्रबंधक सऊदी अरब की ख़ुफ़िया पुलिस के एक पूर्व अधिकारी ख़ालिद अल-हक़बानी हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी अरब के कुछ राजकुमार इस वेबसाइट का समर्थन करते हैं और इससे पहले सऊदी सरकारी टीवी चैनल अल-अरबिया ने उसके संपादक का साक्षात्कार प्रकाशित किया था।

सऊदी अरब में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि मूजिज़ अल-अख़बार द्वारा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सऊदी सरकार के विरोधियों को निशाना बनाया जाता है।

हालिया दिनों में सऊदी अरब के संचार माध्यमों ने घोषणा की थी कि शीघ्र ही एक दिन में 52 लोगों को फांसी पर लटकाया जा सकता है।

एमनेस्टी इंटरनेश्नल ने सऊदी अरब में मौत की सज़ाओं में अभूतपूर्व पर वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार की मानवाधिकार विरोधी नीतियों की निंदा की है।

नई टिप्पणी जोड़ें