तुर्के के राष्ट्रपति परिवार का आतंकवादियों से लिंक + चित्र
रूसी मीडिया ने आतंकवादी संगठन दाइश के साथ तुर्के के राष्ट्रपति उरदोग़ान के बेटे की फोटो जारी करके कहा है कि यह चित्र दिखाते हैं कि इन आतंकवादियों और उरदोग़ान के परिवार के बीच घनिष्ठ संबंध हैं।
टीवी शिया मिस्रे के समाचार अलयौम अलसाबे के अनुसार रूसी मीडिया ने तुर्की द्वारा दाइश के तेल ख़रीदे जाने की रिपोर्ट भी जारी की है।
इन चित्रों में तुर्के के राष्ट्रपति रजब तैय्यब उरदोग़ान के बेटे बिलाल उरगोद़ान को आतंकवादी संगठन दाइश के कई सरग़नाओं के साथ देखा जा सकता है।
रूसी मीडिया ने बताया है कि बहुत संभव है कि बिलाल उरदोग़ान आतकंवादियों के साथ काले तेल बाज़ार में सीधे जुड़े हों।
कुछ दूसरी रूसे वेबसाइटों ने लिखा है कि उरदोग़ान की पुत्री सुमय्या उरदोग़ान ने सीरियाई सीमा ने क़रीब घायल दाइशी आतंकवादियों के इलाज के लिये एक अस्पताल तैयार कराया है।
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि उपग्रहों से प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि दाइश सीरिया से चुराए गए तेल को तुर्की को बेचता है।
नई टिप्पणी जोड़ें