आत्मघाती हमलावरों को बैरूत पहुँचाने वाला मारा गया

लेबनान की राजधानी बैरूत में आत्मघाती हमलावरों को पहुँचाने वाला मारा गया है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार यह आतकंवादी उन आत्मघाती हमलावरों को राजधानी बैरूत पहुँचाने के ज़िम्मेदार था जिन्होंने बैरुत के बुर्ज अलबराजना में धमाका किया था।

यह आतंकवादी सीरियाई सेना की कार्यवाही में मारा गया है।

स्पष्ट रहे कि कुछ समय पहले ही लेबनाना की राजधानी बैरुत के भीड़भाड़ वाले इराक़े बुर्ज अलबराजना में आत्मघादी हमला हुआ था जिसमें बहुत से लोग मारे और घायल हुए थे।

नई टिप्पणी जोड़ें