ईरान GECF का महासचिव बना

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान, गैस उत्पादन और निर्यात के संबंध में जल्द ही महत्वपूर्ण कार्यवाहियां करेगा।

उन्होंने तेहरान में गैस निर्यातक देशों के संगठन जीईसीएफ़ के शिखर सम्मेलन की समाप्ति पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच परमाणु समझौते के बाद ईरान में आयोजित होने वाला यह पहला सत्र था और इससे यह पता चलता है कि नई परिस्थितियों में दुनिया के सब देश ईरान सहित पूरे क्षेत्र के साथ सहयोग को बढ़ावा देने के इच्छुक हैं।

डॉक्टर हसन रूहानी ने गैस निर्यातक देशों के शिखर सम्मेलन के महत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि क्योंकि दुनिया में गैस के सत्तर प्रतिशत के करीब भंडार, जीईसीएफ़ के सदस्य देशों के पास हैं इसलिए हमें उम्मीद है कि यह देश, गैस और ऊर्जा का जो महत्व दे रहे हैं इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने गैस निर्यात करने वाले देशों के महासचिव के लिए ईरान के चुनाव पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि तेहरान गैस निर्यात करने वाले देशों के साथ भरपूर सहयोग जारी रखेगा।

नई टिप्पणी जोड़ें