तुर्की ने मार गिराया रूस का विमान, बढ़ा आपसी तनाव
तुर्की के सैन्य अधिकारियों का कहना है कि तुर्की के एफ-16 लड़ाकू विमानों ने तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने पर एक लड़ाकू विमान को गिराया है। रूस के रक्षा अधिकारियों का कहना है कि गिराया गया विमान रूस का एसयू-24 है। इसके साथ ही तुर्की और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है। रूस के राष्ट्रपति ऑफिस क्रेमलिन ने कहा गया है कि प्लेन को गिराना एक खतरनाक घटना है।
हालांकि रूस ने तुर्की के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन से इंकार किया है। वहीं रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा है कि एसयू-24 विमान उत्तरी सीरिया में क्रैश हो गया है।
तुर्की की मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक ये विमान सीरियाई क्षेत्र में गिरा है। टीवी पर प्रसारित फुटेज में दो पॉयलट विमान क्रैश होने से पहले बाहर छलांग लगाते दिख रहे हैं। तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि विमान ने चेतावनियों को नजर अंदाज किया था। प्रधानमंत्री अहमत दावूतोगलू ने विदेश मंत्रालय से नेटो, संयुक्त राष्ट्र और संबंधित देशों से परामर्श करने के लिए कहा है।
सीरिया की मानवाधिकार मॉनिटरिंग समूह ने बताया कि यह जहाज लाटाकिया प्रोविंस के उत्तरी भाग में पहाड़ो में जाकर क्रेश हो गया। तुर्की के राष्ट्रपति टयईप एड्रोगन ने इस मामले पर अपनी सेना और प्रधानमंत्री अहमत डाव्यूतोगलु से नाटो, यूनाइटेड नेशन और संबंधित देशों से बात करने के लिए कहा है।
हेबरटर्क टीवी चैनल के मुताबिक रूस का विमान जोकि तुर्की वायुसेना ने मार गिराया। उसकी कुछ तस्वीरें टीवी चैनल ने अपनी ट्वीटर अकाउंट से जारी की है।
खबरों के मुताबिक प्लेन में बैठे दोनों पायलट प्लेन पर हमला होते ही उससे कूद गए और पैराशूट के जरिए अपनी जान बचाने की कोशिश की। अभी पायलटों के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है कि अभी वो कैसे हैं।
स्पष्ट रहे कि आईएस आतंकवादियों के विरुद्ध तथाकथित गठबंधन की विफलता के बाद जब से रूस ने सीरियाई सरकार के आग्रह के बाद आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान आरम्भ किया है, आतंकवादियों को भारी क्षति उठानी पड़ी है, और जिसके बाद से ही रूस और अमरीका के बीच मतभेद सरेआम आ गए थे, दूसरी तरफ़ तुर्की जो कि आतंकवादियों के सीरिया में जाने का द्वार है नहीं चाहता है कि सीरिया में सूर का आप्रेशन आगे चलता रहे।
नई टिप्पणी जोड़ें