सऊदी अरब ने ही ISIS को पैदा किया हैः न्यूयार्क टाइम्स

टीवी शिया, अमरीकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा हैः पश्चिम ने आतंकवादी संगठन दाइश और सऊदी अरब के संबंधों को अनदेखा करते हुए, इस देश को अपना साथी बनाया है और इस प्रकार दिखाने के प्रयत्न कर रहा है कि जैसे उनको पता ही नहीं है कि सऊदी अरब ही कट्टपंथी वहाबियत का वास्तविक समर्थक है।

वह लिखता हैः काला दाइश और सफेद दाइश, पहला गला काटता है, हत्या करता है, संगसार करता है, हाथों को काटता है... लेकिन दूसरा केवल सही कपड़े पहनता है लेकिन कार्य वही करता है, पश्चिम आतंकवाद से मुक़ाबले में पहले से लड़ता है लेकिन दूसरे से हाथ मिलाता है।

वह आगे लिखता हैः अरबी देशों में नई नस्ल कट्टरपंथी पैदा नहीं होती है, बल्कि यह फ़तवों की गोद में पलती है।

लेखक कहता हैः पश्चिम की आतंकवाद से जंग संकीर्ण है क्योंकि यह युद्ध दाइश के प्रभावों से है, उसके पैदा होने के कारण जो कि सऊदी अरब की वहाबियत है से नहीं।

वह आगे लिखता हैः दाइश इराक़ पर हमले से पैदा हुआ है, लेकिन उसको पैदा करने वाला सऊदी अरब का वहाबी और उसकी विचारधारा है। अगर पश्चिम ने इसपर ध्यान दिया तो वह आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में सफल हो सकता है अन्यथा उसको हार मिलेगी, क्योंकि किसी भी आतकंवादी की मौत के बाद दूसरी नस्ल उसका स्थान ले लेगी।

नई टिप्पणी जोड़ें