आईएस ने 20 शियों का किया अपहरण
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने अफ़ग़ानिस्तान में 20 शिया मुसलमानों का अपहरण कर लिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को दाइश के आतंकवादी काबुल-क़ंदहार हाइवे पर हज़ारा समुदाय से संबंध रखने वाले मुसलमानों को बंदूक़ की नोक पर बस से उतारकर अज्ञात स्थान की ओर ले गए।
इस घटना के बाद हज़ारा समुदाय में शोक की लहर फैल गई है।
अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने बंधकों को रिहा कराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है।
ग़ौरतलब है कि हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के ज़ाबुल प्रांत में दाइश के आतंकवादियों ने एक बच्चे और दो महिलाओं समेत 7 शिया मुसलमानों के सिर क़लम कर दिए थे।
अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारी का कहना है कि इलाक़े में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश की गतिविधियों में वृद्धि के कारण 24,000 से अधिक परिवार अपना घर बार छोड़कर भाग गए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें