इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिये आईएस ने तैयार किया “गुड़िया बम”

इराक़ी सुरक्षा बलों ने राजधानी बग़दाद और दयाली प्रांत को मिलाने वाली सड़क पर 15 गुड़िया बमों का पता लगाया है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इन बमों को चेहलुम के अवसर पर करबला जाने वाले इमाम हुसैन (अ) के श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिये फेंका गया था।

सूमरिया न्यूज़ एजेंसी ने शुक्रवार को यह समाचार देते हुए कहा है कि इन सारे बमों को बिना किसी जानी नुक़्सान के विफल बना दिया गया है।

स्पष्ट रहे कि चेहलुम के अवसर पर देश दुनिया के कोने कोने से करोड़ों श्रद्धालु इमाम हुुसैन को श्रद्धांजली देने के लिये करबला आते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें