पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड अब तक लापता
फ़्रांस में पुलिस, पेरिस के उपनगरीय इलाक़े में एक कार्यवाही में मारे जाने वालों की पहचान और इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि क्या मरने वालों में पेरिस हमलों का कथित षड्यंत्रकारी अब्दुल मजीद अबा ऊद भी शामिल है या नहीं।
दूसरी ओर फ़्रांसीसी संसद में इस देश में आपातकाल की मुद्दत को बढ़ाने के विषय पर मतदान हो रहा है।
फ़्रांसीसी राष्ट्रपति फ़्रांसवा ओलांद ने पेरिस हमलों के बाद 12 दिन के लिए इस देश में आपात स्थिति लागू की थी और अगर गुरुवार को इस देश की संसद के निचले सदन में इसकी मुद्दत को बढ़ाने के पक्ष में मतदान सफल रहा तो यह अवधि 3 महीने तक लागू रहेगी।
बुधवार को पेरिस के उत्तरी उपनगरीय इलाक़े सांडनी में एक अपार्टमंट में अबा ऊद की मौजूदगी की सूचना पर 7 घंटे तक कार्यवाही जारी रही। इस दौरान वहां एक आत्मघाती औरत ने ख़ुद को उड़ा लिया जबकि एक व्यक्ति पुलिस की फ़ायरिंग में मारा गया था।
इस कार्यवाही के ख़त्म होने के बाद पेरिस के मुख्य अभियोक्ता फ़्रांसवा मोलेन्ज़ ने न्यूज़ कान्फ़्रेंस में कहा कि सांडनी के फ़्लेट में एक क्षत-विक्षत लाश मिली है जिसकी पहचान रिपोर्ट मिलने तक नहीं हो सकी थी।
प्रशासन के अनुसार, बुधवार की सुबह की गयी कार्यवाही इतनी भीषण थी कि पुलिस ने 5000 राउंड गोलियां चलायीं।
प्रेस कान्फ़्रेंस के दौरान फ़्रांसवा मोलेन्ज़ ने यह भी कहा कि कार्यवाही के दौरान जिन 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें न तो अब्दुल मजीद अबा ऊद और न ही सालेह अब्दुस्सलाम शामिल है।
नई टिप्पणी जोड़ें