इराक़ से जान बचाकर भाग रहे हैं आतंकवादी

इराक़ में जैसे-जैसे आतंकवादियों का परिवेष्टन बढ़ता जा रहा है उसी अनुपात में आतंकियों का अपनी जान बचाकर भागने का क्रम भी तेज़ होता जा रहा है।

इराक़ के अलअंबार प्रांत की प्रांतीय परिषद के प्रमुख फ़रहान मुहम्मद ने गुरूवार को बताया है कि सुरक्षाबलों ने रेमादी नगर का परिवेष्टन तेज़ कर दिया है जिसके कारण दाइश के आतंकवादी, अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं।  उन्होंने बताया कि आईएसआईएल के कुछ सरग़ना स्वयं को बचाने के लिए कीचड़ से भरे गंदे नालों या इस प्रकार के रास्तों से भाग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दाइश के कुछ आतंकवादियों को, जो महिलाओं के कपड़े पहनकर भाग रहे थे, गिरफ़्तार किया गया है।  उधर दाइश का कहना है कि इराक़ के सुरक्षाबलों की कार्यवाही में उसके 4 सदस्य मारे गए हैं।

उल्लेखनीय है कि सीरिया और इराक़ में सुरक्षाबलों को मिलने वाली सफलताओं से आतंकवादी हतोत्साहित हो चुके हैं और दोनो देशों में वे स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें