हिन्दी में पहली बार चेहलुम पर आधारित एप्लीकेशन हुआ लॉच
“अम्मारुल मेहदी” विद्यार्थियों और स्टूडेंस की संस्था है जो 17 भाषाओं पर आधारित “टीवी शिया” साइट की केन्द्रीयता के साथ मोहम्मदी (स) इस्लाम को लोगों के बीच पहुँचाने का कार्य कर रही है। इस संचार संस्था की नीति सदैव से आयतुल्लाह ख़ामनेई और स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के प्रभावी मार्गदर्शनों से प्रभावित रही है और हमने इस क्षेत्र में बहुत से महत्वपूर्ण एवं आधारभूत कार्य अंजाम दिये हैं।
यह एप्लीकेशन “चेहलुम” भी हमारी टीम द्वारा हिन्दी विभाग में अंजाम पाया है। यह एप्लीकेशन इमाम हुसैन (अ) के उन श्रद्धालुओं के लिये बनाया गया है जो चेहलुम के अवसर पर नजफ़ से करबला तक जाना चाहते हैं।
हमारा यह एप्लीकेशन इमाम हुसैन का परिचय, चेहलुम के महत्व, दुआ, ज़ियारतें, प्रश्नोत्तर, अज़ादारी और वालपेपर आदि पर आधारित है।
हम आशा करते हैं कि हिन्दी भाषा में चेहलुम पर आधारित किया गया यह पहला कार्य आपको पसंद आएगा।
ईश्वर हमारे इस कार्य को स्वीकार करे।
5 सफ़रुल मुज़फ़्फ़र 1437
17 नवम्बर 2015
एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें
http://www.tvshia.com/softwar/chehlum-hindi-1.0.apk
नई टिप्पणी जोड़ें