इस्लामोफोबिया का नया दौर, सीरियाई शरणार्थियों पर लगी रोक
पेरिस हमलों के बाद इस्लामोफ़ोबिया को हवा देते हुए अमरीका के कुछ गवर्नरों ने कहा है कि उनके राज्यों में सीरियाई शरणार्थियों के लिए कोई जगह नहीं है।
दक्षिणपंथी रिपब्लिकन पार्टी के कम से कम 16 राज्यों के गवर्नरों ने रविवार और सोमवार को कहा कि वे सीरियाई शरणार्थियों को स्वीकार नहीं करेंगे।
मिशिगन, टेक्सास, अलाबामा, जॉर्जिया, इंडियाना, फ़्लोरिडा और अर्कान्सास समेत 16 से ज़्यादा राज्यों के गवर्नरों ने कहा है कि वे प्रवासियों को अपने राज्यों में नहीं आने देंगे।
केवल इतना ही नहीं बल्कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार बेन कार्सन ने तो यहां तक कह दिया है कि शरणार्थियों को अमरीका में स्वीकार करते समय ये जांचा जाए कि वह किस धर्म के मानने वाले हैं।
दूसरी ओर द काउंसिल ऑन अमरीकन इस्लामिक रिलेशन्स सीएआईआर ने कहा है कि गर्वरनरों का यह बयान दर्शाता है कि अमरीका में इस्लामोफ़ोबिया किस हद तक बढ़ गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें