करबला में ज़ाएरों के विरुद्ध आतकंवादी कार्यवाही को विफल कर दिया गया

करबला जाने वाले श्रद्धालुओं के विरुद्ध की जाने वाली दाइश की आतंकवादी कार्यवाही विफल बना दी गई।

इराक़ में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं पर हमले की तैयारी करने वाले एक आतंकवादी नेटवर्क को बग़दाद में तबाह कर दिया गया।

इराक़ के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में इस बात पर बल दिया कि सुरक्षा बल, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार एवं चौकस हैं। इसी प्रकार सुरुक्षा बलों ने दाइश के 7 आतंकियों पर आधारित नेटवर्क को तबाह कर दिया। ये आतंकी बग़दाद के दौरा और महमूदिया इलाक़ों में इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं पर हमले का षड्यंत्र रच रहे थे।

इराक़ी गृह मंत्रालय के बयान में आया है कि दक्षिणी बग़दाद के दौरा इलाक़े में दो घरों में इस नेटवर्क के 6 लोगों को गिरफ़्तार किया गया जबकि सातवां आतंकवादी फ़रार कर गया।

इसी संदर्भ में इराक़ी सुरक्षा बलों ने दक्षिणी बग़दाद के यूसुफ़िया इलाक़े में दाइश के हथियारों के एक गोदाम को अपने नियंत्रण में कर लिया है।

इराक़ी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि दाइश के आतंकी, इस गोदाम में मौजूद हथियारों से इमाम हुसैन के चेहलुम में जाने वाले श्रद्धालुओं पर हमले का इरादा रखते थे।

20 सफ़र 1437 हिजरी बराबर बुधवार 2 दिसंबर 2015 को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम है।

इस अवसर पर इराक़ ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से करोड़ों श्रद्धालु कर्बला पहुंच कर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें