पेरिस के बाद लंदन और वाशिंग्टन की बारी!

आतंकवादी संगठन आईएस ने पेरिस पर हमले की ज़िम्मेदारी ली है।

टीवी शिया फ़्रांस 24 के अनुसार शुक्रवार के दिन पेरिस पर होने वाले आतंकवादी हमले में 120 से 150 लोगों की मौत हुई है।

अमरीकी एजेंसी साइट जो कि इन्टरनेट पर आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर नज़र रखती है ने आईएस के बयान जारी करते हुए कहाः फ़्रांस ने सीरिया में अपने विमानों को भेजा ताकि बच्चों और बूढ़ों को निशाना बनाएं, और आज पेरिस वही कड़वा घूँट पी रहा है।

पेरिस पर आतंकवादी हमले के बाद से ही दाइश के समर्थकों ने सोशल नेट्वर्किंग साइट पर “13 नवम्बर की हत्याएं” और “11 सितम्बर फ़्रांस” के नाम से कैंम्पेन चलाया है औ”र पेरिस जल रहा है” के नाम से हैशटैग वायरल किया है।

आईएस की इन्टरनेट पत्रिका ने भी एक बयान में धमकी दी हैः पेरिस के बाद अब रोम, लंदन और वाशिंग्टन की बारी है।

नई टिप्पणी जोड़ें