ज़ायोनियों ने अस्पताल में घुसकर की एक फ़िलिस्तीनी हत्या

फ़िलिस्तीनी समाचार एजेन्सी अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार कई ज़ायोनी कालोनी वासियों ने अस्पताल में घुसकर गुरूवार की सुबह एक फ़िलिस्तीनी की गोली मारकर हत्या कर दी।  यह घटना अलख़लील नगर के अलअहली अस्पताल में घटी।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लगभग 21 सशस्त्र ज़ायोनी अलख़लील नगर के अलअहली अस्पताल में यह कहते हुए घुस आए कि उनके साथ एक गर्भवती महिला है जिसे तत्काल उपचार की आवश्यकता है।  अस्पताल में घुसते ही सशस्त्र ज़ायोनियों ने 27 वर्ष के उस फ़लिस्तीनी युवा को गोलियों से भून दिया जो अपने चचेरे भाई को देखने के लिए अस्पताल आया था।  ज़ायोनी कालोनी वासियों ने फ़िलिस्तीनी युवा को साइलेंसर लगे रिवाल्वर से निशाना बनाया ताकि अस्पताल के लोगों का ध्यान उस ओर न जाने पाए।

उल्लेखनीय है कि मारे गए फ़िलिस्तीनी युवा का चचेरा भाई, 20 दिन पहले अलख़लील नगर के सईर नामक गांव में इस्राईली सैनिकों की गोलीबार में घायल हो गया था जिसे इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नई टिप्पणी जोड़ें