गोलान हाइट्स के इस्राईल में विलय को अमरीका की न
अमरीका ने इस्राईल की इस मांग को रद्द कर दिया है कि गोलान हाइट का इस्राईल में विलय कर दिया जाए।
गोलान पहाड़ियों या गोलान हाइट्स का अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में विलय करने के इस्राईली प्रस्ताव को अमरीका ने रद्द कर दिया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी सरकर ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है कि गोलान हाइट्स का, इस्राईल में विलय कर दिया जाए।
एक अमरीकी अधिकारी ने बताया है कि नेतनयाहू ने वाशिग्टन में बराक ओबामा के साथ भेंट में गोलान हाइट्स के इस्राईल में विलय के विषय पर चर्चा की बात कही थी जिसे तत्काल ही रद्द कर दिया गया। वाशिग्टन का कहना है कि यह कार्यवाही सीरिया सरकार के विरोधियों के साथ हमारे संबन्धों को प्रभावित करेगी जो हम नहीं चाहते। इस अधिकारी के अनुसार गोलान हाइट्स के बारे में अमरीका की नीति में परिवर्तन नहीं हुआ है।
नई टिप्पणी जोड़ें