अमरीका में मस्जिद पर हमला

अमरीका में एक मस्जिद पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है।

अमरीकी संचार माध्यमों की रिपोर्ट के अनुसार वर्मोन्ट राज्य के बर्लिंगटन नगर की एक मस्जिद पर तीन अज्ञात लोगों ने हमला किया। सीबीएस टीवी और एसोशिएटेड प्रेस ने रिपोर्ट दी है कि अमरीका में इस्लाम विरोधी कार्यवाहियों के ताज़ा क्रम में बर्लिंगटन की एक मस्जिद पर हमला किया गया, उसकी दीवारों पर अमरीका लिखा गया और मस्जिद में अंडे फेंके गए।

मासाचुसेट्स में अमरीका की इस्लामी संबंध परिषद ने हमलावरों द्वारा मस्जिद की दीवारों पर अमरीका (USA) लिखे जाने के चित्र प्रकाशित किए हैं और कहा है कि मस्जिद पर हमले की सूचना रविवार को मिली। परिषद ने बताया है कि मस्जिद के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में दो नक़ाबपोश लोग इमारत के निकट दिखाई दे रहे हैं जबकि तीसरा व्यक्ति एक सफ़ेद गाड़ी में बैठा हुआ है। पिछले कुछ महीनों में अमरीका में इस्लामी केंद्रों पर हमलों में वृद्धि हुई है और कई मस्जिदों को आग लगाई जा चुकी है।

नई टिप्पणी जोड़ें