आईएस ने 12 बच्चों को मौत के घाट उतारा

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने उन किशोरों को जिन्हें दाइश ने ज़बरदस्ती ट्रेनिंग के लिए मजबूर किया था, फ़रार करने की कोशिश के आरोप में जान से मार डाला।

सऊदी अरब की अलमिरसद वेबसाइट के अनुसार, मूसिल में इराक़ के कुर्दिस्तान इलाक़े की डेमोक्रेट पार्टी के मीडिया प्रभारी सईद ममूज़ीनी ने कहा कि दाइश ने 12 किशोरों को जो उत्तरी इराक़ के मूसिल शहर में इस आतंकी गुट के ट्रेनिंग कैंप से फ़रार करने की कोशिश कर रहे थे, जान से मार डाला।

उन्होंने बताया कि इन सभी किशोरों की उम्र 12 से16 साल के बीच थी और ये सबके सब मूसिल के निवासी थे।

इराक़ के उच्च मानवाधिकार आयोग ने कुछ समय पहले संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की थी कि वह लोगों के अपरहण, उन्हें ट्रेनिंग देने, किशोरों और नौजवानों को लड़ने पर मजबूर करने के कारण एक प्रस्ताव में दाइश को युद्ध अपराध व जनसंहार का दोषी ठहराए।

इराक़ के उच्च मानवाधिकार आयोग ने इसी प्रकार किशोरों और नौजवानों को जंग के लिए मजबूर करने से रोकने के लिए कड़ी सज़ा के निर्धारण के हेतु, एक अंतर्राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस के आयोजन की मांग की थी।

इराक़ी सूत्रों ने बताया था कि मूसिल में दाइश के बच्चों और नौजवानों को धमाका करने की ट्रेनिंग से विशेष 4 कैंप मौजूद हैं। इसी प्रकार इन सूत्रों ने बताया था कि दाइश इन किशोरों को आत्मघाती धमाका करने की ट्रेनिंग देता है।

नई टिप्पणी जोड़ें