इस्राईल ने सात महीने के बच्चे को भी नहीं बख़्शा
एक सात महीने का फ़िलिस्तीनी बच्चा इस्राईली सैनिकों की तरफ़ से चलाई गई आँसू गैस के कारण शहीद हो गया।
(फ़िलिस्तीन) इस्राईली सैनिकों ने बैत फ़ुजार में कुछ फ़िलिस्तीनियों की तरफ़ आँसू गैस छोड़ी जिसकी चपेट में आकर सात महीने का बच्चा रमज़ान सवाबा मारा गया।
आपातकालीन विभाग हेलाले अहमर के बैतुल लहम शाख़ा के निदेशक ने बताया है कि इस बच्चे द्वारा बहुत अधिक आँसू गैस सूघने के कारण दम घुट गया था जिसके कारण इसकी मौत हुई है।
मोहम्मद अबू रय्यान ने बताया है कि इस्राईली सैनिकों ने एक फ़िलिस्तीनी घर में आँसू गैस का गोला फेंका था जिसके कारण यह सात महीने का बच्चा उसकी चपेट में आ गया और डाक्टरों द्वारा उसको बचाए जाने की सारी मेहनत पर पानी फिर गया और वह शहीद हो गया।
इस आँसू गैस के गोले के चपेट में आने के कारण घर के कई और सदस्य भी दम घुटने की स्थिति में पहुँच गए थे लेकिन उनको बचा लिया गया है।
स्पष्ट रहे कि इस्राईल अत्याचारों और उसकी रोज़ बढ़ती बर्बरता से तंग आकर फ़िलिस्तीनी नागरिकों ने अपने अधिकारों और मस्जिदुल अक़सा की सुरक्षा के लिये पिछते तीस दिनों से प्रतिरोध (इंतेफ़ाज़ा) जारी कर रखा है जिसका इस्राईली सेना की तरफ़ से बहुत की क्रूरता के साथ दमन किया जा रहा है और अब तक 71 फ़िलिस्तीनी शहीद और 6000 लोग घायल हो चुके हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें