मोहर्रम का चाँद दिखा, पैग़म्बर के नवासे के ग़म में डूबे मुसलमान
इस्लामी गणतंत्र ईरान, इराक़, भारत और पाकिस्तान सहित अनेक देशों में मोहर्रम का महीना शुरू हो गया है।
इराक़ के पवित्र नगर कर्बला में जहां पैग़म्बरे इस्लाम के नाती हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों को शहीद कर दिया गया, श्रद्धालुओं का एक सैलाब दिखाई दे रहा है।
इराक़ के विभिन्न शहरों के अलावा विश्व के अनेक देशों से श्रद्धालु कर्बला पहुंचना शुरू हो गए हैं और दस मोहर्रम तक कर्बला में रहेंगे। कर्बला मे हज़रत इमाम हुसैन के रौज़े के गुंबद पर लगा ध्वज बदला गया।
पाकिस्तान में भी मोहर्रम निकट आने के साथ ही बड़े पैमाने पर मजलिसों और जुलूसों का सिलसिला शुरू हो गया है और प्रशासन ने हर प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है।
भारत में दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और हैदराबाद सहित लगभग सभी शहरों और गावों में शोक सभाओं और मातमी जुलूसों का सिलसिला शुरू हो गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें