फ़िलिस्तीन पर जारी है इस्राईल का कहर 15 दिनों में 32 शहीद और 1560 से अधिक घायल
दो और फ़िलिस्तीनी जवानों की शहादत के साथ ही पिछले 15 दिनों में इंतेफ़ाज़ा कुद्स के शहीदों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है और घायलों की संख्या 1560 से अधिक हो चुकी है।
टीवी शिया रिपोर्ट, ज़ायोनी शासन के सैनिकों ने सीधें गोली मारने के आप्रेशन में आज दो फ़िलिस्तीनी जवानों की लोगी मार कर हत्या कर दी।
बुधवार के दिन होने वाल झड़पों में कराने बाख़तरी और शहरे क़ुद्स में 160 से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं।
शहीद होने वाले लोगों में सात बच्चे और एक माँ और बच्चे है, यह माँ और बच्चा एक घर पर इस्राईली गोलीबारी में शहीद हुए हैं।
फ़िलिस्तीनी सूचना केन्द्र ने दो जवानों की मौत के बारे में कहा है कि 20 साल के बासिल बसाम सदर जो कि अलख़लील के रहने वाले थे को इस्राईलियों ने बबुल आमूद के पास गोली मार कर शहीद कर दिया।
इस केन्द्र ने बताया कि 26 साल के अहमद फ़तही अबू शाबान जो कि कुछ समय पहले तक इस्राईल क़ैद में थे को भी ज़ायोनी सैनिकों ने रासुल आमूद में गोली मार कर शहीद कर दिया।
नई टिप्पणी जोड़ें